आईटी सेक्टर में 1.5 लाख रोजगार छिनेंगे, गुड़गांव की एक कंपनी ने करीब 300 कर्मचारियों को छुट्‌टी दी

मुंबई. कोरोना वायरस का असर आखिरकार बेरोजगारी पर दिख ही गया। खबर है कि देश में सूचना एवं प्रौद्योगिकी सेक्टर यानी आईटी में 1.5 लाख रोजगार छिन सकते हैं। इस संबंध में गुड़गांव की एक कंपनी ने करीबन 300 कर्मचारियों को छुट्‌टी दे दी है।


जानकारी के मुताबिक एएसा अनुमान है कि भारतीय आईटी सेक्टर से अगले तीन से 6 महीनों में 1.5 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। हालांकि इसमें से ज्यादातर लोगों का रोजगार छोटी कंपनियों से जाएगा, क्योंकि वे अब इस महामारी से निपटने में सक्षम नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे कंपनियां कुछ एक ग्राहकों पर ही निर्भर थीं और कोरोना की वजह से उनके कारोबार पर बुरा असर हुआ है।