निर्दलीय मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा- नई सरकार को समर्थन दूंगा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा। सरकार का काउंट-डाउन शुरू होते ही कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने भी यूटर्न लिया है। जायसवाल ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि जब तक कमलनाथ सरकार है, मैं समर्थन करता रहूंगा। लेकिन, मेरी प्राथमिकता मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग, उनका विकास और कार्यकर्ताओं का सम्मान है। अब मुझे यह लगता है कि बिना नेतृत्व के ऐसा हो पाना संभव नहीं है। निर्दलीय विधायक होने के नाते अब मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है। मैंने उनसे (भाजपा) बात की है। 


सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने कहा- मेरे राजनैतिक जीवन के कार्यकाल में कोई मेरे ऊपर ऊंगली नहीं उठा सकता है। आने वाले समय में चुनौतियों का सामने करेंगे। मेरा क्या कसूर है, मुझे 5 साल का मौका जनता ने दिया था। हमारे 22 विधायकों को बंदी बनाया गया। भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया। हमने माफिया के खिलाफ अभियान चलाया। हम प्रदेश के हित के काम करते रहेंगे। 9 मार्च को 16 विधायकों को बेंगलुरु ले जाया गया, वहां बंदी बनाकर रखा गया। यह आने वाले समय में पता चलेगा। जनता जवाब देगी। मैंने ये तय किया है कि आज मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूंगा।